Sunday, November 15, 2015 11:30 IST
By Santa Banta News Network
निर्देशक शेखर कपूर का कहना है कि वह अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म 'पानी' के लिए वैश्विक दृष्टिकोण के साथ मजबूत निर्माता चाहते हैं। 'मासूम', 'मिस्टर इंडिया', 'बैंडिट क्वीन' और 'एलिजाबेथ' जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले शेखर कपूर ने ट्विटर पर निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा से इस फिल्म के बारे में बात की। मेहरा ने फिल्म देखने को लेकर ट्विटर पर अपनी जिज्ञासा जताई थी।
उन्होंने लिखा था कि दिग्गज निर्देशक द्वारा फिल्म 'पानी' शुरू किए जाने का इंतजार कर रहा हूं। जवाब में शेखर ने प्रतिक्रिया दी, "भारत में 'पानी' के लिए मुझे एक वैश्विक दृष्टि वाले मजबूत निर्माता की जरूरत है।" विज्ञान पर आधारित फिल्म कई कारणों की वजह से कई बार स्थगित कर दी गई। फिल्म 'पानी' का संगीत ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान देने वाले हैं।