Bollywood News


करिश्मा की बेटी की 'बी हैप्पी' बाल फिल्मोत्सव में दिखाई गई

करिश्मा की बेटी की 'बी हैप्पी' बाल फिल्मोत्सव में दिखाई गई
मशहूर अभिनेत्री करिश्मा कपूर की बेटी समायरा महज 10 साल की उम्र में फिल्मोद्योग में कदम रखकर ऐसा करने वाली बॉलीवुड के चर्चित कपूर खानदान की पांचवीं पीढ़ी हो गई हैं। समायरा ने 'बी हैप्पी' नाम से एक लघु फिल्म बनाई है। इसे रविवार को यहां चल रहे 19वें इंटरनेशनल चिल्ड्रन्स फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईसीएफएफआई) में दिखाया गया।

फिल्मोत्सव के 'नन्हे निर्देशक' श्रेणी में चुनी गई इस फिल्म में समायरा ने अपने अभिनय कौशल का नजराना पेश किया। इसके अलावा इसकी सिनेमेटोग्राफी भी उन्होंने की है।

इसकी पटकथा एवं संपादन से भी वह जुड़ी हुई हैं।

दो साल पहले बनाई गई 'बी हैप्पी' से अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और अभिनेता-निर्देशक शेखर कपूर की बेटी कावेरी कपूर भी जुड़ी हुई हैं। वे दोनों इसकी क्रिएटिव टीम का हिस्सा हैं।

करिश्मा ने बहन करीना कपूर और समायरा के साथ प्रसाद आईमैक्स में यह फिल्म देखी।

बेटी की फिल्म से फूली नहीं समा रहीं करिश्मा ने कहा, `यह बच्चों के लिए एक बढ़िया अवसर है। मुझे खुशी है कि समायरा ऐसी चीज का हिस्सा हैं।`

End of content

No more pages to load