एडल्ट फिल्मों से बॉलीवुड का रुख करने वाली बोल्ड सनसनी सनी लिओनी ने अपनी आने वाली एडल्ट कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' के डायरेक्टर से अनोखे अंदाज में बदला लिया है। इस फिल्म के डायरेक्टर हैं मिलाप झावेरी। यह पहला मौका है जब सनी लिओनी मिलाप झावेरी के साथ फिल्म में काम कर रही हैं।
फिल्म के सेट पर दोनों की काफी अच्छी बनती है और वे दोनों अच्छे दोस्त बन चुके हैं। हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर मिलाप झावेरी न सेट पर ही अपना बर्थडे मनाया। इस दौरान सनी लिओनी ने उन्हें जो गिफ्ट दिया, उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। सनी ने बर्थडे बॉय मिलाप को बिकिनी टी-शर्ट भेजी। इतना ही नहीं, उन्होंने मिलाप को इसे पहनने के लिए भी कहा।
इस बारे में मिलाप ने बताया, 'सनी को मस्तीजादे की शूटिंग के दौरान कई बार बिकिनी पहननी पड़ी है और उन्होंने इसका बदला लिया है। शायद उन्होंने इस कारण ही मुझे ये बिकिनी टी-शर्ट भेजी है। इसके अलावा उन्होंने मुझे स्लोगन टी-शर्ट्स भी दी हैं। सनी बिल्कुल प्रोफेशनल एक्टर हैं और उनके साथ काम करना मेरे लिए अनोखा अनुभव देने वाला रहा।'
आपको बता दें कि फिल्म 'मस्तीजादे' अपनी बोल्डनेस के कारण खबरों की सुर्खियों में है। इस फिल्म में सनी लिओनी के साथ तुषार कपूर, वीरदास और रितेश देशमुख भी नजर आएंगे।
सनी लिओनी ने 'मस्तीजादे' के डायरेक्टर से यूं लिया 'बदला'
Friday, November 20, 2015 15:30 IST


