Bollywood News


'बिग बॉस 9' में वापसी कर रहे कीथ

'बिग बॉस 9' में वापसी कर रहे कीथ
चर्चित टेलीविजन रियलिटी शो "बिग बॉस नौ" को बीच में छो़डकर जाने वाले अभिनेता कीथ सीक्वेरा गुरूवार को इसमें दोबारा एंट्री कर रहे हैं। वह अपने भाई की मौत की वजह से शो को बीच में छो़डकर चले गए थे।

कीथ ने "बिग बॉस" के घर में अपनी प्रेमिका रोशेल राव के साथ प्रवेश किया था। अभिनेता-मॉडल कीथ ने उस वक्त घर से बाहर जाने का कारण नहीं बताया था। उन्होंने कहा था कि कोई परिवारिक समस्या है। वह शो को बीच में ही छो़ड कर चले गए, फिलहाल वह इसमें वापसी कर रहे हैं। शो का विषय "डबल ट्रबल" है। यह टेलीविजन चैनल कलर्स पर प्रसारित होता है। इसकी मेजबानी सुपरस्टार सलमान खान कर रहे हैं।

End of content

No more pages to load