अक्षय ने एक बयान में कहा, "इस परिश्रमी फिल्म उद्योग का एक सदस्य होने के नाते गिल्ड पुरस्कार पाना किसी भी कलाकार या फिल्म पेशेवर के लिए अत्यंत सम्मान की बात होती है।" अक्षय ने कहा, "चूंकि हमारी फिल्म बिरादरी के प्रमुख सदस्यों ने मिलकर गिल्ड का गठन किया है, लिहाजा प्रत्येक वर्ष अच्छे काम और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।"
फिल्म 'सिंह इज ब्लिंग' के अभिनेता भव्य पुरस्कार समारोह और उसमें अपनी प्रस्तुति को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, "गिल्ड पुरस्कार के लिए नामांकित होना सम्मानित होने जैसा है और अब इस उद्योग में 25 साल पूरे करने के बाद मैं अद्भुत रात को अपनी पूरी उर्जा के साथ यादगार बनाने के लिए तैयार हूं।"
फिल्म और टीवी निर्देशक मुकेश भट्ट ने कहा कि गिल्ड प्रयासरत है और अपने चयन को लेकर सर्वोच्च मानक बरकरार रखे हुए है। उन्होंने कहा, "इस समय हमें विश्वास है कि गिल्ड पुरस्कार भारतीय फिल्मों की उत्कृष्टता का जश्न है।"
हास्य अभिनेता कपिल शर्मा ने पिछले साल कार्यक्रम की मेजबानी कर दर्शकों को लुभाया था और इस साल भी वह कार्यक्रम की मेजबानी के लिए तैयार हैं । कार्यक्रम का आयोजन 22 दिसंबर को है।