फिल्म 'विकी डोनर' से चर्चित अभिनेत्री यामी गौतम आगामी रोमांटिक फिल्म 'सनम रे' में अभिनेता पुलकित सम्राट के साथ नजर आएंगी। वहीं उन्होंने दिव्या खोसला द्वारा निर्देशित ट्रेलर को पसंद करने के लिए प्रशंसकों का आभार व्यक्त किया। यामी ने रविवार को ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपना उत्साह साझा किया।
यामी ने ट्विटर पर लिखा, `चिल्लाने का दूसरा समय। वाओ। दो दिनों में दो लाख। आप लोगों ने मेरी यह यात्रा खास बना दी।` फिल्म का ट्रेलर 16 दिसंबर को वीडियो शेयरिंग साइट यूट्यूब पर पोस्ट किया गया था, वहीं अब इसे देखने वालों की संख्या तीन लाख के पार है। फिल्म 'सनम रे' अगले साल 12 फरवरी को प्रदर्शित होगी। इसमें अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर भी हैं।
Thursday, December 24, 2015 11:30 IST