निर्माता निर्देशक आनंद एल राय के लिए आने वाला नया साल बहुत ही उत्साह बढ़ाने वाला है , वे अपने होम प्रोडक्शन कलर यलो प्रोडक्सन्स बैनर तले आगामी फिल्म का निर्माण कर रहे है इस बात की घोषणा हालही में की है और फिल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक समीर शर्मा के हाथो में होगी। आनंद राय ने फिल्म दम लगा के हैशा की जोड़ी आयुष्मान खुराना और भूमी पेडणेकर को लीड में लिया है।
सूत्रों के मुताबिक आनंद एल राय ने उनके इस फिल्म के लिए मसान फेम एक्टर विक्की कौशल को सेकंड लीड साइन किया है। आप को बात दे की विक्की कौशल ने फिल्म मसान के लिए हर और से वाह वाही मिली है उन्हें खूब सरहाया गया है, इतना ही नयी विक्की की "ज़ुबान" नामक एक और फिल्म आरही है।
आनंद एल राय का कहना है कि विक्की यह निर्देशक के एक्टर है। समीक्षकों द्वारा सराही फिल्म मसान में विक्की के काम ने मुझे बहुत प्रभावित किया है, में उसे बहुत पहले से जानता हु। अगर में रांझणा अब बनाता तो में विक्की का ऑडिशन कुंदन के किरदार के लिए जरूर लेता। लेकिन मैं खुश हु की वह मनमर्ज़िया के लिए हमारे साथ है और मुझे भरोसा है की वह फिल्म में अच्छा ही करेगा।

Saturday, December 26, 2015 21:30 IST