बॉलीवुड फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली ने रणवीर सिंह को लेकर 'खलनायक' का रिमेक बनाने की अफवाह का खंडन किया है।
भंसाली ने सोनी गिल्ड अवार्ड के रेड कार्पेट के मौके पर कहा, "यह पूरी तरह गलत खबर है ऐसा बिलकुल भी नहीं है।"
अफवाह थी कि भंसाली 1993 की सुपरहिट फिल्म 'खलनायक' के रिमेक के लिए रणवीर को चुना है लेकिन भंसाली ने इस खबर को गलत बताया है। भंसली ने फिलहाल अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की सफलता का स्वाद चख रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमने फिल्म पर बहुत मेहनत की थी इसलिए सराहना मिलने पर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। फिल्म की पूरी टीम ने इसके लिए कठिन परिश्रम किया था।"
'रणवीर सिंह', 'प्रियंका चोपड़ा' और 'दीपिका पादुकोण' अभिनीत फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' भारत और विदेशों में मिलाकर सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। इस फिल्म को भारी प्रशंसा भी मिल रही है।

Sunday, December 27, 2015 10:30 IST