खबरों के मुताबिक, सेंसर बोर्ड इस फिल्म को केवल 'ए' प्रमाण-पत्र दे रहा था, जिसके बाद प्रकाश ने बोर्ड से अनुरोध किया और इसे यू/ए प्रमाणित करवाने के लिए फिल्म के दृश्यों पर खुद ही कैंची चलवाई।
प्रकाश ने आज ट्वीट कर बताया, "सेंसर बोर्ड ने फिल्म को यू/ए प्रमाण-पत्र देने के लिए हिंसा और अपशब्दों की काट छांट खुद की है। इसमें मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं है। यह खबर गलत और भ्रामक है।"उन्होंने लिखा, "मैंने फिल्म के दृश्यों में अपनी इच्छा से कैंची नहीं चलवाई है। हम सेंसर बोर्ड के कदम के खिलाफ अपील करने जा रहे हैं।"
'जय गंगाजल' 2003 की फिल्म 'गंगाजल' की सीक्वल है। इस फिल्म में प्रकाश झा भी प्रियंका चोपड़ा के साथ पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आएंगे।