'लक्ष्य' में फरहान के निर्देशन में काम कर चुके बिग बी से फरहान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "उनके निर्देशन में काम करना और उनके साथ अभिनय करना दोनों ही आसान नहीं है।"
फरहान आगामी फिल्म 'वजीर' में अमिताभ के साथ पर्दे पर नजर आएंगे।
बिग बी ने कहा, "फरहान 'लक्ष्य' में निर्देशक थे और 'वजीर' में अभिनेता, लेकिन इस फिल्म के निर्माण के दौरान उन्होंने एक निर्देशक के नजरिए से भी काम किया है। यह मजेदार है।"