हाल में अपने निर्देशन की 'वजीर' फिल्म लेकर आए फिल्मकार बिजॉय नांबियार को भले फिल्म निर्माता के रूप में सफलता का स्वाद चखने को न मिला हो, लेकिन वह कहते हैं कि वह फिल्में बनाना नहीं छोड़ेंगे। बिजॉय ने बताया, `हम सभी गिरते हैं और मैं भी गिरा। मैं मुंह के बल गिरा। मैंने कुछ फैसले लिए जो सही साबित नहीं हुए। मेरे लिए यह बहुत बड़ी सीख देने वाला अनुभव था। कभी बात बन जाती है और कभी नहीं बन पाती।`
'कुकू माथुर की झंड हो गई' और 'पिज्जा' जैसी फिल्में बना चुके बिजॉय ने कहा, `मैं आशा करता हूं कि मैं भविष्य में दोबारा फिल्म बनाऊंगा। मैं हार नहीं मानूंगा।`
फिल्में बनाना नहीं छोडूंगा : बिजॉय
Wednesday, January 13, 2016 14:30 IST


