रितिक के जन्मदिन पर होटल पर लगा जुर्माना

Friday, January 15, 2016 20:30 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेता रितिक रोशन के 42वें जन्मदिन की पार्टी में तेज संगीत बजाने को लेकर वर्ली स्थित फोर सीजंस होटल पर दो घंटे में 12,500 रुपये का दो बार जुर्माना लगने की जानकारी मिली है। इसके बावजूद पार्टी शनिवार रात से रविवार तड़के तक चलती रही।

पार्टी एईआर फोर सीजंस होटल की 34वीं मंजिल की खुली छत पर हो रही थी। आरोप है कि होटल में तेज संगीत बजने की बार-बार शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सड़क पर भी गाड़ियां ऐसी खड़ी थीं कि मुख्य रास्ता बाधित था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पेट्रोलिंग टीम ने होटल में बहुत तेज आवाज में संगीत बजते सुना। ड्यूटी इंस्पेक्टर ने रात डेढ़ बजे होटल पर स्पेशल एलएसी (स्थानीय कार्रवाई मामला) के तहत 12,500 रुपये का जुर्माना लगाया। हालांकि बाद में उन्होंने यह पता करने की कोशिश नहीं की कि पार्टी रुकी या नहीं।

वहीं, दक्षिण मुंबई निवासी अशरफ खान के मुताबिक, वह शनिवार आधी रात के बाद (1:30 बजे) होटल के पास से गुजर रहे थे। उन्हें तेज आवाज में संगीत की आवाज सुनाई दी। आवाज कम कराने की जगह होटल के गेट पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी पार्टी के लिए "बंदोबस्त" में जुटे थे। अशरफ ने बताया कि उन्होंने कंट्रोल रूम फोन किया, लेकिन दो बजे तक कोई नहीं आया। जब बंदोबस्त में जुटे पुलिसकर्मियों से पूछा तो बताया गया कि इसकी अनुमति नहीं है, लेकिन फिल्मी हस्तियों के आने के कारण कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें यहां तैनात किया गया है।

अशरफ के अनुसार, उन्होंने 2:30 बजे फिर कंट्रोल रूम फोन किया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। 2:45 बजे वर्ली पुलिस थाने में शिकायत की, तब भी कुछ नहीं हुआ। 3:05 बजे फिर कंट्रोल रूम फोन किया, इसके दस मिनट बाद पुलिस आई। अशरफ ने बताया कि मेरे शिकायत करने के दो घंटे बाद तक पार्टी बिना रुकावट चलती रही। अलसुबह 3:30 बजे पार्टी खत्म हुई और होटल प्रबंधक पर फिर 12,500 रुपये जुर्माना लगाया गया। इस मामले में तेज संगीत बजाने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। होटल प्रबंधन का कहना है कि जनता द्वारा सड़क पर कार खड़ी करने के मामले में होटल का नियंत्रण नहीं है।
मिशन: इम्पॉसिबल 8 के कैन प्रीमियर में जोश बिर्च जोन्स द्वारा डिजाइन किए गये लाल गाउन में शैनन के का जलवा!

अंतर्राष्ट्रीय गायिका और अभिनेत्री, लेजेंडरी गायक कुमार सानू की बेटी, शैनन के ने कान फिल्म फेस्टिवल में मिशन: इम्पॉसिबल

Thursday, May 15, 2025
मोनिका पंवार को आईएमडीबी स्टारमीटर पुरस्कार मिला!

फिल्मों, टीवी शो और मशहूर हस्तियों के बारे में जानकारी के लिए दुनिया के सबसे लोकप्रिय और आधिकारिक स्रोत

Thursday, May 15, 2025
उर्वशी रौटेला ने 4 लाख रुपये के पैरट क्लच के साथ कान्स 2025 में फैन्स को किया हैरान!

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में अपनी शानदार उपस्थिति दर्ज

Thursday, May 15, 2025
ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन थ्रिलर 'रोमियो एस3' के प्रचार के लिए राजधानी पहुंचे!

अभिनेता ठाकुर अनूप सिंह अपनी आगामी एक्शन से भरपूर फिल्म रोमियो एस3 के प्रचार अभियान के तहत देश के दिल में

Thursday, May 15, 2025
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT