रितिक के जन्मदिन पर होटल पर लगा जुर्माना

Friday, January 15, 2016 20:30 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेता रितिक रोशन के 42वें जन्मदिन की पार्टी में तेज संगीत बजाने को लेकर वर्ली स्थित फोर सीजंस होटल पर दो घंटे में 12,500 रुपये का दो बार जुर्माना लगने की जानकारी मिली है। इसके बावजूद पार्टी शनिवार रात से रविवार तड़के तक चलती रही।

पार्टी एईआर फोर सीजंस होटल की 34वीं मंजिल की खुली छत पर हो रही थी। आरोप है कि होटल में तेज संगीत बजने की बार-बार शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सड़क पर भी गाड़ियां ऐसी खड़ी थीं कि मुख्य रास्ता बाधित था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पेट्रोलिंग टीम ने होटल में बहुत तेज आवाज में संगीत बजते सुना। ड्यूटी इंस्पेक्टर ने रात डेढ़ बजे होटल पर स्पेशल एलएसी (स्थानीय कार्रवाई मामला) के तहत 12,500 रुपये का जुर्माना लगाया। हालांकि बाद में उन्होंने यह पता करने की कोशिश नहीं की कि पार्टी रुकी या नहीं।

वहीं, दक्षिण मुंबई निवासी अशरफ खान के मुताबिक, वह शनिवार आधी रात के बाद (1:30 बजे) होटल के पास से गुजर रहे थे। उन्हें तेज आवाज में संगीत की आवाज सुनाई दी। आवाज कम कराने की जगह होटल के गेट पर तैनात कुछ पुलिसकर्मी पार्टी के लिए "बंदोबस्त" में जुटे थे। अशरफ ने बताया कि उन्होंने कंट्रोल रूम फोन किया, लेकिन दो बजे तक कोई नहीं आया। जब बंदोबस्त में जुटे पुलिसकर्मियों से पूछा तो बताया गया कि इसकी अनुमति नहीं है, लेकिन फिल्मी हस्तियों के आने के कारण कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्हें यहां तैनात किया गया है।

अशरफ के अनुसार, उन्होंने 2:30 बजे फिर कंट्रोल रूम फोन किया, लेकिन नतीजा सिफर रहा। 2:45 बजे वर्ली पुलिस थाने में शिकायत की, तब भी कुछ नहीं हुआ। 3:05 बजे फिर कंट्रोल रूम फोन किया, इसके दस मिनट बाद पुलिस आई। अशरफ ने बताया कि मेरे शिकायत करने के दो घंटे बाद तक पार्टी बिना रुकावट चलती रही। अलसुबह 3:30 बजे पार्टी खत्म हुई और होटल प्रबंधक पर फिर 12,500 रुपये जुर्माना लगाया गया। इस मामले में तेज संगीत बजाने के लिए अनुमति नहीं ली गई थी। होटल प्रबंधन का कहना है कि जनता द्वारा सड़क पर कार खड़ी करने के मामले में होटल का नियंत्रण नहीं है।
अक्षय और परेश ने 'भूत बांग्ला' की शूटिंग के समय जयपुर की सर्दियों का लुत्फ़ उठाया!

अपनी आगामी फिल्म भूत बंगला के निर्माण में व्यस्त बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार और परेश रावल जयपुर की खूबसूरत पृष्ठभूमि के बीच ठंडी सर्दियों की धूप का लुत्फ़ उठा रहे

Wednesday, January 08, 2025
वामीका गब्बी ने स्पाई थ्रिलर सीक्वल 'जी2' में अदिवी शेष के साथ ली एंट्री!

अभिनेत्री वामिका गब्बी, जिन्हें 'जुबली', 'खुफिया' और 'चार्ली चोपड़ा एंड द मिस्ट्री ऑफ सोलंग वैली' जैसी परियोजनाओं में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है, को बहुप्रतीक्षित जासूसी थ्रिलर

Tuesday, January 07, 2025
'पाताल लोक सीजन 2' ट्रेलर रिलीज़: जयदीप अहलावत के किरदार ने सोश्ल मीडिया पर उड़ाया गर्दा!

फैन्स और फ़िल्मी क्रिटिक्स द्वारा प्रशंसित स्ट्रीमिंग सीरीज़ "पाताल लोक" के दूसरे सीज़न का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर सोमवार को मुंबई के जुहू इलाके में लॉन्च किया गया, जिसने प्रशंसकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया। अपनी मनोरंजक

Tuesday, January 07, 2025
न्यू ईयर 2025 में रिलीज़ होने वाली धमाकेदार मच अवेटेड फ़िल्में!

बीता साल 2024 मनोरंजन जगत के लिए कुछ खास नही रहा है| परन्तु न्यू ईयर 2025 में आपको शानदार कंटेंट बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है| आज हम आपके साथ ऐसी ही कुछ मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट शेयर करने वाले हैं

Saturday, January 04, 2025
मैडॉक फिल्म्स ने किया 2025 से 2028 तक के बहुप्रतीक्षित धांसू प्रोजेक्ट्स का ऐलान!

कुछ समय पहले लोकप्रिय फिल्म निर्माता दिनेश विजन के मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स प्रोडक्शन हाउस ने एक या दो नही पूरी आठ बहुप्रतीक्षित धांसू फिल्मों की लिस्ट फैन्स के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर कर दी

Friday, January 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT