अभिनेता तुषार कपूर का मानना है कि किसी भी कलाकार पर ठप्पा लगने का अर्थ है प्रतिभा को स्वीकृति मिलना और इसके चलते उन्हें वयस्क हास्य कलाकार के तौर पर पहचाने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
लोगों द्वारा उन्हें वयस्क हास्य के लिए पहचाने जाने पर तुषार ने कहा, "मैं खुश हूं कि आखिर लोग पसंद कर रहे हैं। अगर आप पर ठप्पा लगता है तो मुझे लगता है कि यह अच्छा है। इसका अर्थ है कि आपको इस तरह के किरदार के लिए स्वीकृति मिल गई है।"
उन्होंने कहा, "इसका अर्थ है कि कलाकार को इनाम मिला है। इसके लिए दर्शक आपकी फिल्म देखने के लिए टिकट खरीदेंगे, इसलिए इसके यह ठीक है।" तुषार 'क्या कूल हैं हम' और 'क्या सुपर कूल हैं हम' जैसी फिल्मों का हिस्सा रहे हैं। हालांकि, उन्हें फिल्म 'गोलमाल' पर गर्व है।
उन्होंने कहा, "मैं अपनी फिल्म 'गोलमाल' के लिए गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं खुश था कि इसमें चार हीरो थे। इस किरदार ने मेरे करियर को बदलकर रख दिया, इसलिए मैं इस फिल्म का आभारी हूं।"
ठप्पा लगने का मतलब मंजूर : तुषार कपूर
Friday, January 22, 2016 18:30 IST


