'बिग बॉस' के निर्माताओं ने यह निर्णय तब लिया, जब उन्हें कई प्रशंसकों ने मेल और संदेश भेजे।
टेलीविजन चैनल कलर्स के सीईओ राज नायक ने बताया,'बिग बॉस ह्यूमन साइकोलॉजी को समझने की नजर से भी काफी महत्वपूर्ण शो उभरकर आया है, इसीलिए हम इसमें कुछ नया करने जा रहे हैं। हम आने वाले समय में कुछ जबरदस्त नए प्रतिभागियों की तलाश करेंगे।'
नायक ने यह भी कहा कि इसमें किसी का भी आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि मायने नहीं रखेगा, सिर्फ शर्त यह है कि आपको एंटरटेनर होना चाहिए।
शो में हिस्सा लेने का प्रोसेस
इस शो में हिस्सा लेने के इच्छुक लोग अपना वीडियो अपलोड कर सकते हैं। इस तीन मिनट के वीडियो में प्रतिभागी को अपनी खासियतें सामने लानी होंगी। वीडियो चैनल की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट करनी होगी।
इसकी एंट्रीज 'बिग बॉस नौ' में शनिवार से शुरू हो चुकी है और यह 31 मई, 2016 तक खुली रहेगी।
नायक ने कहा, 'हर साल हमें हजारों ईमेल और एसएमएस मिलते हैं, जिनमें शो में आने के बारे में पूछा जाता है। आखिरकार वह दिन आ ही गया है। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस मौके का भरपूर फायदा उठा सकेंगे।'