लव स्टोरी करना चाहती हैं प्राची देसाई

Thursday, January 28, 2016 15:30 IST
By Santa Banta News Network
अभिनेत्री प्राची देसाई अब लव स्टोरी पर आधारित फिल्में करने को बेताब हैं। उनके साथ काम करने वाला कलाकार भी अगर उनकी ही उम्र का हो तो उन्हें अच्छा लगेगा।

प्राची देसाई (27) ने आईएएनएस से कहा, "मैं अपनी उम्र के कलाकारों के साथ काम करना चाहती हूं और एसी फिल्में जो युवाओं पर आधारित हों। मुझे आदित्य रॉय कपूर और वरुण धवन के साथ काम करने में खुशी होगी।"

इससे पहले वह अजय देवगन, इमरान हाशमी, अभिषेक बच्चन और फरहान अख्तर जैसे कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं।

उन्होंने कहा, "मैं अब लव स्टोरी करना चाहती हूं। मुझे लगता है कि युवाओं पर आधारित फिल्में ज्यादा मजेदार होंगी।"

इससे पहले वह 'रॉक ऑन', 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई' और 'बोल बच्चन' जैसी फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।

प्राची की आगामी फिल्म 'अजहर' है, जिसमें वह पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की पूर्व पत्नी नौरीन की भूमिका निभा रही हैं।

बालाजी मोशन पिक्च र्स और एमएसएम मोशन पिक्च र्स के बैनल तले बन रही यह फिल्म एकता कपूर, शोभा कपूर और स्नेहा रजनी द्वारा निर्मित है।

फिल्म 13 मई को रिलीज होगी। इसमें इमरान हाशमी, नरगिस फाखरी और हुमा कुरैशी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
Sudhanshu Rai-Puneet Sharma, the makers of cult horror comedy Chaipatti, set to hit the theatres with sci-fi thriller BAIDA!

The duo that delivered some of the most intriguing horror comedies in recent times, like Chaipatti and Chintaa Mani, storyteller-filmmaker Sudhanshu Rai

Saturday, January 04, 2025
न्यू ईयर 2025 में रिलीज़ होने वाली धमाकेदार मच अवेटेड फ़िल्में!

बीता साल 2024 मनोरंजन जगत के लिए कुछ खास नही रहा है| परन्तु न्यू ईयर 2025 में आपको शानदार कंटेंट बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है| आज हम आपके साथ ऐसी ही कुछ मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट शेयर करने वाले हैं

Saturday, January 04, 2025
मैडॉक फिल्म्स ने किया 2025 से 2028 तक के बहुप्रतीक्षित धांसू प्रोजेक्ट्स का ऐलान!

कुछ समय पहले लोकप्रिय फिल्म निर्माता दिनेश विजन के मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स प्रोडक्शन हाउस ने एक या दो नही पूरी आठ बहुप्रतीक्षित धांसू फिल्मों की लिस्ट फैन्स के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर कर दी

Friday, January 03, 2025
शाहिद कपूर स्टारर 'देवा' फिल्म के धांसू पोस्टर ने किया फैन्स के अंदर रोमांच पैदा!

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा के आधिकारिक मोशन पोस्टर के रिलीज़ होने के साथ ही इसे लेकर उत्साह नए स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को रिलीज़ हुए इस पोस्टर में शाहिद के एक पुलिस वाले के किरदार की झलक

Friday, January 03, 2025
करीना कपूर ने शानदार सेल्फी और परिवार के साथ बिताए पलों की यादों में किया 2024 का समापन!

जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, बॉलीवुड की पसंदीदा दिवा करीना कपूर अपनी जीवंत शख्सियत और अविस्मरणीय तस्वीरों से

Tuesday, December 31, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT