Bollywood News


अच्छे किरदार निभाना चाहती हैं सुनिधि

अच्छे किरदार निभाना चाहती हैं सुनिधि
जानी मानी गायिका सुनिधि चौहान ने बताया कि वह अभिनय का आनंद लेती हैं और उन्हें अच्छे किरदार निभाने में दिलचस्पी है।

सुनिधि निर्देशक नागेश कुकुनूर की आगामी फिल्म में मुख्य किरदार में नजर आएंगी।सुनिधि ने 'साला खडूस' की स्क्रीनिंग में कहा, "मैं अच्छे किरदार निभाना चाहती हूं। मैं अभिनय के लिए तैयार हूं। मैं इसका आनंद लेती हूं। मुझे फिल्में देखना और अभिनय करना पसंद है, इसलिए मैं इसमें खुद को आजमाने जा रही हूं।"

अपनी अल्बम गीतों को आवाज देने के अलावा, 'कमली' हिटमेकर ने अपनी म्यूजिक वीडियो में भी काम किया है। उन्होंने कहा, "वर्तमान में, हमे इसके (कुकुनूर की फिल्म) बारे में बात करने की अनुमति नहीं है। इसमें कई कलाकार हैं। जैसे ही तारीख मिलेगी मैं निश्चित रूप से इसमें काम करूंगी।" बताया जा रहा है इस फिल्म में महादेवन, पापोन, सलीम मर्चेंट और शिवमणि जैसे गायक हैं।

End of content

No more pages to load