Bollywood News


'कबाली' की शूटिंग के लिए मलेशिया पहुंचीं राधिका

'कबाली' की शूटिंग के लिए मलेशिया पहुंचीं राधिका
सुपरस्टार रजनीकांत के साथ आगामी फिल्म 'कबाली' की शूटिंग पूरी करने के लिए अभिनेत्री राधिका आप्टे इन दिनों मलेशिया में हैं।

फिल्म की यूनिट से एक सूत्र ने बताया की , `मलेशिया में फिल्म के मारधाड़ वाले दृश्यों के अलावा रजनीकांत और राधिका के बीच मुख्य दृश्यों की शूटिंग भी की जाएगी, जिसमें करीब तीन सप्ताह का समय लगेगा।`

पा. रंजीत द्वारा निर्देशित फिल्म में राधिका दिग्गज अभिनेता रजनीकांत की पत्नी का किरदार निभा रही है।फिल्म में मलेशिया के कलाकार भी शामिल हैं और यह चेन्नई के एक डॉन कबालीश्वरन के असल जीवन की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म मई में रिलीज होगी और इसमें धनसिका, कलैअरशन, प्रकाश राज और गजराज भी हैं।

कुछ दिन पहले रजनीकांत को अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा।उन्हें नई फिल्म `कबाली ' की शूटिंग के लिए मलेशिया जाना था। लेकिन बिना पासपोर्ट ही चेन्नई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंच गए। थोड़ी देर बाद एक सहायक भागते-गिरते पासपोर्ट लेकर एयरपोर्ट पहुंचा। तब रजनीकांत ने राहत की सांस ली। इस दौरान एयरपोर्ट के लाउंज में मीडिया ने उन्हें घेर लिया। रजनीकांत ने पद्म विभूषण से नवाजे जाने के लिए केंद्र सरकार का आभार जताया।

End of content

No more pages to load