रितिक की फिल्म में नजर आएंगी सनी लिओनी

Sunday, February 07, 2016 11:30 IST
By Santa Banta News Network
बाॅलीवुड की 'बेबी डाॅल' सनी लिओनी जल्द ही रितिक रोशन की फिल्म में नजर आएंगी। खबर है कि फिल्ममेकर राेकश रोशन अपने बेटे रितिक को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'काबिल' होगा। सनी इस फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएंगी।

ये पहला मौका नहीं है जब सनी कोई आइटम नंबर करने जा रही हैं। इससे पहले वो जॉन अब्राहम की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में आइटम नंबर 'लैला...' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अपनी मदमस्त कर देने वाली अदाओं से दर्शकों की काफी तालियां बटोरीं।

सनी फिलहाल अपनी फिल्म 'मस्तीजादे' से फ्री हुई हैं, जो कि एक सेक्स काॅमेडी है। फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर नजर आए। ये फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन सनी के हाॅट लुक ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। इसके अलावा सनी दो फिल्में और भी कर रही हैं, जिसमें वह नैतिकता का पाठ पढ़ाती नजर आएंगी।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर बहुप्रतीक्षित फिल्म 'वॉर 2' का धांसू टीज़र रिलीज़!

साल 2025 की सबसे प्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर में से एक फिल्म 'वॉर 2' में बॉलीवुड और टॉलीवुड मिलकर धमाकेदार एक्शन

Tuesday, May 20, 2025
खलनायक रणतुंगा के बाद अब मेजर जनरल पुनिया के रूप में 'ऑपरेशन खुकरी' लेकर आ रहे हैं रणदीप हुड्डा!

हरियाणा के एक छोटे शहर रोहतक से आकर बॉलीवुड में नाम कमाने वाले रणदीप हुड्डा के देशभर में अनगिनत फैन्स हैं| जितना वह

Tuesday, May 20, 2025
मोनालिसा ने फ्लोरल मिनी ड्रेस पहन कर दी फैन्स को हॉटनेस की ऑवर डोज़!

मोनालिसा टीवी जगत और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक लोकप्रीय और मशहूर चेहरा हैं| आए दिन अभिनेत्री सोशल मीडिया पर

Tuesday, May 20, 2025
'चिड़िया' ट्रेलर: इस बार कॉमेडी नही बल्कि गम्भीर भूमिका में दिखेंगे विनय पाठक!

हास्यबोध से दर्शकों को प्रभावित करने वाले अभिनेता विनय पाठक फिल्म 'चिड़िया' में गम्भीर भूमिका में नजर आने वाले हैं। हाल

Tuesday, May 20, 2025
अनुपम खेर निर्देशित बहुप्रतीक्षित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की रिलीज़ डेट का ऐलान!

हाल ही में हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल में अनुपम खेर के निर्देशन का विश्व प्रीमियर हुआ है| जाने-माने अभिनेता अनुपम खेर

Tuesday, May 20, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT