बाॅलीवुड की 'बेबी डाॅल' सनी लिओनी जल्द ही रितिक रोशन की फिल्म में नजर आएंगी। खबर है कि फिल्ममेकर राेकश रोशन अपने बेटे रितिक को लेकर फिल्म बनाने जा रहे हैं। फिल्म का नाम 'काबिल' होगा। सनी इस फिल्म में आइटम नंबर करती नजर आएंगी।
ये पहला मौका नहीं है जब सनी कोई आइटम नंबर करने जा रही हैं। इससे पहले वो जॉन अब्राहम की फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' में आइटम नंबर 'लैला...' में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अपनी मदमस्त कर देने वाली अदाओं से दर्शकों की काफी तालियां बटोरीं।
सनी फिलहाल अपनी फिल्म 'मस्तीजादे' से फ्री हुई हैं, जो कि एक सेक्स काॅमेडी है। फिल्म में उनके साथ तुषार कपूर नजर आए। ये फिल्म बाॅक्स आॅफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन सनी के हाॅट लुक ने दर्शकों को खूब आकर्षित किया। इसके अलावा सनी दो फिल्में और भी कर रही हैं, जिसमें वह नैतिकता का पाठ पढ़ाती नजर आएंगी।
रितिक की फिल्म में नजर आएंगी सनी लिओनी
Sunday, February 07, 2016 11:30 IST
