मंझे हुए अभिनेता इरफान खान ने मशहूर अमेरिकी फिल्म निर्माता-निर्देशक स्टीवन स्पिलबर्ग की फिल्म में इसलिए काम करने से इंकार कर दिया क्योंकि इसमें उन्हें अपने लिए 'ज्यादा संभावना नहीं' दिखी। इरफान ने एक बयान में कहा, `मुझे लगा कि इसमें एक अभिनेता के रूप में मेरे करने के लिए कुछ ज्यादा खास नहीं है।
इसलिए मैंने इसके लिए ना कह दी, नहीं तो कौन स्टीवन स्पिलबर्ग के साथ काम नहीं करना चाहेगा?`स्पिलबर्ग की इस फिल्म में हॉलीवुड अभिनेत्री स्कार्लेट जोहानसन भी हैं।इरफान ने कहा कि उनके लिए किसी फिल्म के लिए हां या ना कहना, किसी धर्मसंकट से बढ़कर है।
उन्होंने कहा, `मैं अपने करियर में एक ऐसे मुकाम पर हूं, जहां मैं हर भूमिका से अपने दर्शकों को चौंकाने और उन्हें कुछ देने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य के गर्भ में मेरे लिए बतौर एक अभिनेता कुछ बहुत अलग व दमदार चीज है, जिसका किसी के पास कोई विकल्प नहीं होगा।`
Sunday, February 07, 2016 13:30 IST