Bollywood News


बॉलीवुड ने मनोज बाजपेयी की 'तांडव' को सराहा

बॉलीवुड ने मनोज बाजपेयी की 'तांडव' को सराहा
मनोज बाजपेयी की लघु फिल्म 'तांडव' का शनिवार को प्रीमियर हुआ, वहीं बॉलीवुड दिग्गजों ने फिल्म की काफी सराहना की है। 'तांडव' एक हेड कांस्टेबल के जीवन पर आधारित है। इस किरदार को मनोज बाजपेयी ने निभाया है।फिल्म का प्रीमियर देखने के बाद, देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में बॉलीवुड दिग्गजों ने ट्विटर पर लिखा।

राज कुमार राव : मनोज बाजपेयी सर की एक और चमत्कारिक प्रस्तुति। 'तांडव' बहुत अच्छी है।

बिजॉय नांबियार : देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित लघु फिल्म 'तांडव' बहुत अच्छी है।

नीरज घेवाण : देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित फिल्म अच्छी तरह बनाई गई है। मनोज बाजपेयी सही मायने में महानतम अभिनेताओं में से हैं।

इस बीच, 46 वर्षीय अभिनेता फिल्म 'अलीगढ़' में नजर आएंगे। यह प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र की सच्ची घटना पर आधारित है, जिन्हें लैंगिक रुझान के कारण निलंबित कर दिया गया था।

End of content

No more pages to load