Bollywood News


यशराज फिल्म का प्रस्ताव नहीं : तापसी

यशराज फिल्म का प्रस्ताव नहीं : तापसी
अभिनेत्री तापसी पन्नू ने मीडिया की उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया है कि 'यशराज फिल्म्स' (वायआरएफ) बैनर से उन्हें किसी फिल्म का प्रस्ताव मिला है।

तापसी का कहना है कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं।

तापसी ने आईएएनएस को बताया, "मैंने वायआरएफ की कोई फिल्म साइन नहीं की है और न ही मुझे उनकी ओर से किसी फिल्म का प्रस्ताव मिला है।"

तापसी ने ट्विटर पर भी लिखा कि फिलहाल वह केवल दो फिल्मों में काम कर रही हैं, जिनमें से एक 'गाजी' है और दूसरी फिल्म 'राइसिंग सन फिल्म्स' के बैनर तले है, जिसका नाम अभी तय नहीं है।

तापसी ने ट्विटर पर लिखा, "सभी प्रकार की अटकलों का जवाब यह है कि फिलहाल मैं 'गाजी' और 'राइसिंग सन फिल्म्स' के बैनर तले एक फिल्म में काम कर रही हूं, जिसका नाम अभी तय नहीं है।"

'गाजी' पनडुब्बी 'पीएनएस गाजी' पर आधारित है, जो बंगाल की खाड़ी में विजग तट पर रहस्यमय तरीके से डूब गई थी।

फिल्म में तापसी एक शरणार्थी के किरदार में नजर आएंगी और अभिनेता राणा डग्गुबाती इसमें एक नौसेना अधिकारी का किरदार निभाएंगे।

नवोदित निर्देशक संकल्प के निर्देशन में बन रही यह फिल्म आंशिक तौर पर उनकी अपनी किताब 'ब्लू फिश' पर आधारित होगी।

End of content

No more pages to load