करीना ने फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर कहा, मुझे लगता है कि फिल्म की कहानी बेहद अलग है और यह किरदार निभाना अर्जुन का एक साहसिक फैसला है। बेहद कम पुरुषों में यह साहस होगा कि वे रसोई में एप्रन पहन कर खड़े हों और अपनी पत्नी से घर चलाने के लिए खर्च मांगें। यह एक बड़ी बात है। अर्जुन का मानना है कि इस देश में पुरुषों को लेकर धारणा को बदलना जरूरी है।
अर्जुन ने कहा, मैं व्यक्तिगत तौर पर मानता हूं कि एक वास्तविक पुरुष होने का अर्थ है कि वह जिससे प्यार करता है, उसका किसी भी हद तक ख्याल रखा जाए। इस देश में इसे लेकर बेहद घिसी-पिटी धारणा है और इसे बदलना जरूरी है। फिल्म एक अप्रैल को रिलीज होगी।