Bollywood News


'रॉक ऑन 2' की शूटिंग खत्म होने को

'रॉक ऑन 2' की शूटिंग खत्म होने को
फिल्म 'रॉक ऑन 2′ की शूटिंग खत्म होने वाली है और अभिनेता, फिल्मकार फरहान अख्तर ने इसके लिए फिल्म की टीम को धन्यवाद दिया है। यह फिल्म 2008 की 'रॉक ऑन' का सिक्वल है और इसका लेखन और निर्देशन शुजात सौदागर ने किया है।

फरहान ने ट्विटर पर लिखा, `'रॉक ऑन 2′ की यात्रा पूरी होने को है और इसके सवार एक-एक करके इससे उतर रहे हैं। शशांक एस. अरोड़ा आपका धन्यवाद। यह एक अच्छा अनुभव रहा। हमेशा चमकते रहो।`

फिल्म का संगीत शंकर एहसान लॉय का है और इसका निर्माण फरहान और रितेश सिदवानी ने किया है।फिल्म के कलाकारों में फरहान अख्तर के अलावा अर्जुन रामपाल, प्राची देसाई और पूरब कोहली भी हैं जो फिल्म के पहले भाग में भी थे।फिल्म के सिक्वल में श्रद्धा कपूर भी हैं जो पहली फिल्म में शामिल नहीं थीं।

End of content

No more pages to load