आर बाल्की की यूनिक स्टोरी पर बेस्ड फिल्म `की एंड का` ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें जहां करीना कपूर वर्किंग वाइफ बनी हैं, वहीं अर्जुन कपूर हाउस हस्बैंड के रोल में काफी खुश हैं। यानि करीना घर का खर्चा चलाती हैं। वो मार्केटिंग मैनेजर होती हैं और सीईओ बनने की जुगत में लगी होती हैं।
जबकि अर्जुन अपनी मर्जी से करियर, ऑफिस की सभी चुनौतियों और परेशानियों से दूर घर के सारे कामकाम संभालते नजर आएंगे। वो साफ-सफाई से लेकर खाना बनाने तक सब कुछ करते दिखेंगे।
अर्जुन पूरी तरह से एक मॉर्डन हस्बैंड को पेश करते दिखेंगे। ट्रेलर में भी इस फिल्म की कहानी को बताते हुए मस्ती के साथ सीरियस मुद्दे को दिखाने की कोशिश की गई है। `की एंड का` में करीना और अर्जुन लिप-लॉक करते भी नजर आएंगे। इससे पहले जारी हुए मोशन पोस्टर में करीना, अर्जुन को मंगलसूत्र पहनाती नजर आई थीं।
वहीं फर्स्ट लुक में करीना ऑफिशियल ड्रेस में बॉस से हाथ मिलाती दिखी थीं, जबकि अर्जुन किचन में मजे से खाना बना रहे थे।
आपको ये भी बता दें कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन भी अतिथि भूमिका में दिखेंगे। दोनों ने पति-पत्नी का ही किरदार निभाया है। आर. बाल्की इससे पहले `चीनी कम` और `पा` जैसी बेहतरीन फिल्में बना चुके हैं। `की एंड का` एक अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvQjJmeHR5Y2pmX0k=
अर्जुन और करीना की फिल्म 'की एंड का' का ट्रेलर रिलीज
Wednesday, February 17, 2016 19:30 IST
