करीब तीन साल की उम्र में इमरान के 'सुपरहीरो' बेटे अयान को कैंसर से जूझना पड़ा था। इस दौरान इमरान और उनकी पत्नी पर क्या बीती, इसको भी उनकी किताब भी बयां किया गया है।
इमरान कहते हैं, 'हमने उसके पसंदीदा सुपरहीरो आयरनमैन और बैटमैन के ईर्द-गिर्द काल्पनिक कहानी बुनी है और बीमारी और उससे जंग से जुड़े किस्से को पेश किया है। मुझे इस बात पर गर्व है कि छह साल की उम्र में वह कितनी बड़ी सोच रखता है। वह बड़ा हो चुका है और वह अपने काम में किसी सुपरहीरो से कम नहीं है। मैंने काफी रिसर्च की है और जाना है कि कैंसर को रोका जा सकता है। यह किताब सिर्फ कैंसर से अयान की जंग के बारे में नहीं है, फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल के मेरे सफर के बारे में भी है।'
इमरान के साथ बिलाल सिद्दिकी ने किताब का सह-लेखन किया है। इमरान ने ट्विटर पर लिखा, `अपनी किताब का शीर्षक 'द किस ऑफ लाइफ : हाउ अ सुपरहीरो एंड माय सन डीफिटेड कैंसर' घोषित करते हुए खुशी महसूस हो रही है। इस पूरी यात्रा में मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद हुसैन जैदी, बिलाल, मिलेश्वर्या, पेंगुइन इंडिया।`
पेंगुइन बुक्स इंडिया तीन भाषाओं में किताब का प्रकाशन करेगा। इमरान ने लिखा, `किताब अंग्रेजी, हिंदी और मराठी में जारी की जाएगी। शीघ्र ही आपको इनके जारी होने की तारीख की जानकारी दूंगा।`
इमरान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म 'अजहर' है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है। इसके साथ ही इमरान एक हॉरर फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं, जो कि भट्ट कैंप की है।