इमरान के बेटे की कैंसर से जंग पर किताब का शीर्षक घोषित

Monday, February 22, 2016 20:30 IST
By Santa Banta News Network
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने अपने बेटे अयान के कैंसर के इलाज के दौरान अपने संघर्ष और तकलीफों को एक किताब के माध्यम से बयां किया है। इमरान ने अपनी इस किताब को 'द किस ऑफ लाइफ : हाउ ए सुपरहीरो एंड माय सन डिफीटेड कैंसर' शीर्षक दिया है। इमरान ने ट्विटर पर शीर्षक की घोषणा की और किताब के प्रकाशक को धन्यवाद दिया।

करीब तीन साल की उम्र में इमरान के 'सुपरहीरो' बेटे अयान को कैंसर से जूझना पड़ा था। इस दौरान इमरान और उनकी पत्नी पर क्या बीती, इसको भी उनकी किताब भी बयां किया गया है।

इमरान कहते हैं, 'हमने उसके पसंदीदा सुपरहीरो आयरनमैन और बैटमैन के ईर्द-गिर्द काल्पनिक कहानी बुनी है और बीमारी और उससे जंग से जुड़े किस्से को पेश किया है। मुझे इस बात पर गर्व है कि छह साल की उम्र में वह कितनी बड़ी सोच रखता है। वह बड़ा हो चुका है और वह अपने काम में किसी सुपरहीरो से कम नहीं है। मैंने काफी रिसर्च की है और जाना है कि कैंसर को रोका जा सकता है। यह किताब सिर्फ कैंसर से अयान की जंग के बारे में नहीं है, फिल्म इंडस्ट्री में 13 साल के मेरे सफर के बारे में भी है।'

इमरान के साथ बिलाल सिद्दिकी ने किताब का सह-लेखन किया है। इमरान ने ट्विटर पर लिखा, `अपनी किताब का शीर्षक 'द किस ऑफ लाइफ : हाउ अ सुपरहीरो एंड माय सन डीफिटेड कैंसर' घोषित करते हुए खुशी महसूस हो रही है। इस पूरी यात्रा में मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद हुसैन जैदी, बिलाल, मिलेश्वर्या, पेंगुइन इंडिया।`

पेंगुइन बुक्स इंडिया तीन भाषाओं में किताब का प्रकाशन करेगा। इमरान ने लिखा, `किताब अंग्रेजी, हिंदी और मराठी में जारी की जाएगी। शीघ्र ही आपको इनके जारी होने की तारीख की जानकारी दूंगा।`

इमरान की अगली रिलीज होने वाली फिल्म 'अजहर' है, जो भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की जिंदगी पर आधारित है। इसके साथ ही इमरान एक हॉरर फिल्म की शूटिंग भी कर रहे हैं, जो कि भट्ट कैंप की है।
न्यू ईयर 2025 में रिलीज़ होने वाली धमाकेदार मच अवेटेड फ़िल्में!

बीता साल 2024 मनोरंजन जगत के लिए कुछ खास नही रहा है| परन्तु न्यू ईयर 2025 में आपको शानदार कंटेंट बड़े पर्दे पर देखने को मिलने वाला है| आज हम आपके साथ ऐसी ही कुछ मच अवेटेड फिल्मों की लिस्ट शेयर करने वाले हैं

Saturday, January 04, 2025
मैडॉक फिल्म्स ने किया 2025 से 2028 तक के बहुप्रतीक्षित धांसू प्रोजेक्ट्स का ऐलान!

कुछ समय पहले लोकप्रिय फिल्म निर्माता दिनेश विजन के मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स प्रोडक्शन हाउस ने एक या दो नही पूरी आठ बहुप्रतीक्षित धांसू फिल्मों की लिस्ट फैन्स के साथ सोश्ल मीडिया पर शेयर कर दी

Friday, January 03, 2025
शाहिद कपूर स्टारर 'देवा' फिल्म के धांसू पोस्टर ने किया फैन्स के अंदर रोमांच पैदा!

शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा के आधिकारिक मोशन पोस्टर के रिलीज़ होने के साथ ही इसे लेकर उत्साह नए स्तर पर पहुंच गया है। बुधवार को रिलीज़ हुए इस पोस्टर में शाहिद के एक पुलिस वाले के किरदार की झलक

Friday, January 03, 2025
करीना कपूर ने शानदार सेल्फी और परिवार के साथ बिताए पलों की यादों में किया 2024 का समापन!

जैसे-जैसे साल खत्म हो रहा है, बॉलीवुड की पसंदीदा दिवा करीना कपूर अपनी जीवंत शख्सियत और अविस्मरणीय तस्वीरों से

Tuesday, December 31, 2024
स्टार प्लस पर आज रात 7:30 बजे, 24वें ITA अवॉर्ड्स में बिखरेगा जबरदस्त मनोरंजन!

आज रात तैयार हो जाइए एक धमाकेदार और ग्लैमरस इवनिंग के लिए, क्योंकि आ रहा है 24वां इंडियन टेलीविजन एकेडमी

Tuesday, December 31, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT