बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को साल 2014 में आई उनकी फिल्म 'हाईवे' याद आ गई। रविवार को फिल्म को पूरे दो साल हो गए। यह एक रोड ट्रीप पर आधारित थी।
उस दौर को याद करते हुए आलिया के रोंगटे आज भी खड़े हो जाते हैं। इस बात का खुलासा भी खुद आलिया भट्ट ने किया। आलिया ने टि्वटर पर अपने फैन्स के साथ इस बात को शेयर किया।
आलिया ने लिखा ''हाईवे' को दो साल हो गए हैं। वो सफर और वो अनुभव आज भी मेरे रोंगटे खड़े कर देता है। आप लोगों के प्यार ने मेरा दिन, मेरा साल और मेरा जीवन बना दिया।'
इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया था। लीड रोल निभाया था रणदीप हुडा ने। आलिया भट्ट की अगली रिलीज होने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' है। इसमें उनके साथ सिद्धार्थ मल्होत्रा और फवाद खान नजर आएंगे।
'हाईवेे' को याद कर आज भी सहम जाती हैं आलिया
Tuesday, February 23, 2016 17:30 IST


