मेगास्टार अमिताभ बच्चन का कहना है कि वह काफी दिनों से एक साधारण शारीरिक समस्या से जूझ रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि वह शीघ्र ही स्वस्थ हो जाएंगे। अमिताभ ने रविवार सुबह अपने आधिकारिक ब्लॉग पर अपने स्वास्थ्य की जानकारी दी। बिग बी ने लिखा, `यह चिंता की बात नहीं है, लेकिन इसके कारण मैं बिस्तर से उठ नहीं पा रहा हूं और मुझे दुख है कि इस कारण मैं जी अवॉर्ड्स में भी शामिल नहीं हो पाया।
जहां मुझे एक्शन निर्देशक, निर्माता और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन को लाइफटाइम अवॉर्ड प्रदान करना था।` उन्होंने लिखा, `जब शरीर को तकलीफ होती है तो मन और आत्मा को भी तकलीफ होती है। अपनों से बात न कर पाने की भी तकलीफ होती है। काफी दिन हो चुके हैं और मैं हर रोज खुद को सबसे कटा हुआ महसूस कर रहा हूं। लेकिन मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही स्वस्थ हो जाऊंगा।`
स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे बिग बी
Wednesday, February 24, 2016 14:30 IST


