मेहता ने रविवार को ट्विटर पर लिखा, "डलास में डीएफडब्ल्यू साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल का समापन देर रात फिल्म 'अलीगढ़' से होगा।"
इस फिल्म में हंसल मेहता ने भारत के लैंगिक मुद्दे के अध्याय को सामने लाने की कोशिश की है। यह फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की कहानी पर आधारित है, जिन्हें यौन रुझान के कारण निलंबित कर दिया गया।
इस फिल्म में मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव प्रमुख भूमिकाओं में हैं।
यह फिल्म 20वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव और 59वें बीएफआई लंदन फिल्म महोत्सव में दिखाई गई। यह फिल्म 17वें जियो मामी मुंबई फिल्म महोत्सव का आगाज कर चुकी है।
यह फिल्म उत्तर प्रदेश के एक शहर 'अलीगढ़' के नाम पर बनी है, जो भारत में 26 फरवरी को रिलीज होगी।
यह कार्यक्रम प्लेनो के एंजलिका फिल्म सेंटर में चल रहा है।