Bollywood News


जैसे हैं, वैसे ही खुद को अभिव्यक्त करें : रणवीर सिंह

अभिनेता रणवीर सिंह का मानना है कि स्टाइल एक अभिव्यक्ति है और लोगों को खुद को वैसे ही अभिव्यक्त करना चाहिए जैसे वे हैं।

रणवीर ने कहा, `स्टाइल एक अभिव्यक्ति है। यह खुद को और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का अंदाज है। इसलिए मुझे लगता है कि लोगों को खुद को उसी तरह अभिव्यक्त करना चाहिए जैसे वे हैं। मैं ऐसा ही करने की कोशिश करता हूं और मैं अपने मूड के हिसाब से कपड़े पहनता हूं।`

रणवीर ने कहा , `मैं नहीं जानता था कि लोग मेरे कपड़ों पर इतना ध्यान देते हैं। मैं अपनी पसंद के अनुसार कपड़े पहनता हूं। मैं कपड़ों को लेकर प्रयोग करता रहता हूं और अलग-अलग तरह के कपड़े पहनने से संकोच नहीं करता। मैं अपने मूड को जैसा हो, वैसा ही दिखाता हूं।`

वह बॉलीवुड में किसे सबसे ज्यादा स्टाइलिश समझते हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, `अमिताभ बच्चन अब तक के सबसे स्टाइलिश सितारे हैं। मुझे करण जौहर और इमरान खान का स्टाइल सेंस भी बेहद पसंद है। अभिनेत्रियों में दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत बेहद स्टाइलिश हैं।`

End of content

No more pages to load