आगामी फिल्म 'अलीगढ़' में अभिनेता मनोज बाजपेयी को समलैंगिक प्रोफेसर के किरदार के लिए काफी सराहनाएं मिल रही हैं। उनकी यह फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की कहानी पर आधारित है।
बाजपेयी ने कहा, यह फिल्म काफी चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि काफी नाजुक और अलग फिल्म थी। रामचरण दास के किरदार को दिमाग में बिठाना काफी मुश्किल था। बाजपेयी का कहना है कि उनके लिए यह फिल्म सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण थी। फिल्म की पटकथा, किरदार और उनके जीवन ने मुझे काफी आकर्षित किया। मुझे एहसास हुआ कि यह काफी अच्छी पटकथा है,यह फिल्म 26 फरवरी को रिलीज हो रही है।
मेरे लिए सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण थी 'अलीगढ़' : मनोज बाजपेयी
Thursday, February 25, 2016 14:30 IST
