हालिया रिलीज फिल्म 'अलीगढ़' में एक्टर राजकुमार राव ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। हंसल मेहता की यह फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित है। इसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर श्रीनिवास रामचंद्र सिरस की कहानी बयां की गई है। इसका किरदार मनोज बाजपेयी ने निभाया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त एक्टर राजकुमार राव कहते हैं 'यह फिल्म करने के बाद मैं समान सेक्स के लोगों की समस्या को अब और भी बेहतर ढंग से समझने लगा हूं। 'अलीगढ़" ने मुझे व्यक्तिगत तौर पर प्रभावित किया है। मैं हर किसी की परवाह करता हूं। मैं अब लोगों को केवल उनके सेक्सुअल ओरिएंटेशन के आधार पर जज नहीं करता हूं।'
राजकुमार ने बताया 'सिरस के सफर को जानने के बाद मैं होमोसेक्सुअल लोगों के चेहरे पर उनके मन में छुपी समस्या को देख सकता हूं। मैं महसूस कर सकता हूं कि किस तरह से वो लोग अपने अंदर ही एक कवर बनाए रखे हैं।'
राजकुमार ने कहा 'समाज का एक हिस्सा है जहां आज भी ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं किया जा रहा है। मैं यह बात देख सकता हूं कि लोग किस तरह अपने दर्द से उबर नहीं पाते हैं।'