अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'रुस्तम' का फर्स्ट लुक जारी हुआ है, जिसमें वे नेवी अफसर नजर आ रहे हैं।
इस साल रिलीज हुई 'एअरलिफ्ट' से बॉक्स ऑफिस पर राज कर रहे अक्षय कुमार ने 15 अगस्त पर भी धूम मचाने की तैयार ली है। 12 अगस्त को वे 'रुस्तम' से देशभक्ति की भावना जगाएंगे।
गुरूवार को अक्षय कुमार ने अपने टि्वटर अकाउंट से 'रुस्तम" का पहला लुक जारी किया। उन्होंने लिखा 'डेकोरेटड ऑफिसर, परिवार के प्रति समर्पित इंसान, सम्मान की रक्षा करने वाला। क्या है इसका नाम? रुस्तम। 12 अगस्त को जानिए इसकी कहानी।'
अक्षय कुमार के साथ इस फिल्म में इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्ता भी हैं। फिल्म का निर्देशन टीनू सुरेश देसाई करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि यह फिल्म एक नेवी अफसर की सच्ची कहानी पर आधारित है। अक्षय इसमें इसी पारसी अफसर का किरदार निभा रहे हैं।
अक्षय कुमार ने दिखाई 'रुस्तम' की सफेदपोश झलक
Wednesday, March 02, 2016 21:30 IST


