Bollywood News


मलायका के लिए काफी संवेदनशील हूं : अरबाज

मलायका के लिए काफी संवेदनशील हूं : अरबाज
अभिनेता-फिल्मकार अरबाज खान का कहना है कि वह अपनी पत्नी मलायका अरोड़ा खान के प्रति काफी संवेदनशील हैं और उन्हें डर लगता है कि कहीं वह उन्हें खो न दें। अफवाहें हैं कि अरबाज और मलायका की शादी टूटने के कगार पर है। अरबाज ने कहा कि वह इससे पहले मलायका के लिए इतने संवेदनशील नहीं थे, लेकिन समय के साथ चीजें बदल गई हैं।

मलायका के साथ टेलीविजन शो 'यार मेरा सुपरस्टार' में आए अरबाज ने कहा कि ऐसा होता है कि जब आप कुछ हासिल करते हो, तो आपको उसे खोने से डर लगता है। मैं मलाइका को प्यार करता हूं लेकिन मैं उसके लिए काफी संवेदनशील हूं। 'प्यार किया तो डरना क्या' और 'दबंग' जैसी फिल्मो में नजर आए अरबाज ने कहा कि वह अब मलाइका की ज्यादा सुनते हैं।

अरबाज ने कहा कि मुझे लगता है कि समय के साथ आपके पास अपनी पत्नी की बात सुनने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता। अब सारी सत्ता मलायका के हाथ में चली गई है। मुझे भी लगता है कि एक उम्र के बाद महिलाएं अपने पति के जीवन और चीजों पर अपना नियंत्रण कर लेती हैं।

End of content

No more pages to load