सुपरस्टार शाहरुख खान ने सोमवार को इस बात को खारिज किया है कि 'फैन' में निभाया गया उनका किरदार उनकी फिल्मों 'डर' और 'बाजीगर' में निभाए गए किरादारों से मिलता-जुलता है।
फिल्म के ट्रेलर लांच पर शाहरुख ने कहा, 'लोग कहते रहते हैं कि मैं पिछले 25 साल से एक ही तरह का अभिनय करता रहता हूं, यहां तक कि आलोचकों का भी यहीं कहना है लेकिन यह किरदार काफी अलग है।'
शाहरुख ने आगे कहा, 'मनीष इस किरदार को लेकर काफी स्पष्ट थे और अगल लोगों को यह किरदार बाकी सबसे अलग लगा, तो मैं इसका श्रेय नहीं लूंगा।'
अभिनेता ने कहा कि यह किरदार काफी अलग है। यह कहानी किसी मनोरोगी की नहीं है। यह एक साधारण और मासूम लड़के की कहानी है, जो अपने पसंदीदा अभिनेता से मिलना चाहता है।
शाहरुख ने कहा, 'यह मासूमियत के बारे में हैं। जब आप युवा होते हैं, तो आपको लगता है कि आप जिस इंसान को पसंद करते हैं बदले में वो भी आपको उतना ही पसंद करेगा लेकिन अक्सर चीजें हमारे पक्ष में नहीं होती।' 'फैन' अप्रैल में रिलीज होगी।
'बाजीगर', 'डर' से अलग है 'फैन' का किरदार : शाहरुख
Saturday, March 05, 2016 10:30 IST


