अभिनेता अनिल कपूर का मानना है कि उनकी बेटी सोनम कपूर और अभिनेता रणवीर सिंह को लेकर एक फिल्म बनाई जानी चाहिए, क्योंकि दोनों ऑनस्क्रीन जोड़ी के रूप में 'कुछ हटकर' कर सकते हैं।
अनिल ने कलर्स गोल्डन पेटल अवार्ड समारोह के मौके पर कहा, `मैं चाहूंगा कि सोनम और रणवीर साथ में फिल्म करें। मुझे लगता है कि दोनों मिलकर कुछ बहुत खास कर सकते हैं, क्योंकि दोनों एक-दूसरे को कई सालों से जानते हैं।
मेरे ख्याल से किसी को उन दोनों को फिल्म में लेना चाहिए।`रणवीर की मां अनिल कपूर की पत्नी सुनीता की काफी करीबी मानी जाती हैं, इसी वजह से दोनों परिवार एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हैं।अनिल फिलहाल अपनी मुख्य भूमिका वाले धारावाहिक '24′ के दूसरे संस्करण की शूटिंग में व्यस्त हैं।
Friday, March 11, 2016 16:30 IST