फॉरेस्ट गंप के मेकर्स की ये शर्त थी कि फिल्म के राइट्स तब ही दिए जाएँगे जब आमिर इस फिल्म में काम करेंगे। फॉरेस्ट गंप के निर्माताओं का ख्याल है कि बॉलीवुड में अगर कोई फिल्म के साथ इन्साफ कर सकता है वो तो सिर्फ आमिर खान हैं।
पी के, दंगल और सीक्रेट सुपरस्टार के बाद आमिर की फैन की तादाद भी दुनियाभर में खासकर चीन में ज़बरदस्त हो गयी है तो अगर लाल सिंह चड्डा को भी फॉरेस्ट गंप की तरह ज़बरदस्त रिस्पांस मिलता है तो फिल्म बॉलीवुड के सारे कमायी के रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
ऐसे में फिल्म को लेकर काफी कयास भी लगाये जा रहे हैं जैसे फिल्म में हमें 1984 के सिख दंगे और बाबरी मस्जिद से जुड़े पहलू नज़र आ सकते हैं।
फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चन्दन ये सुनिश्चिग्त करना चाहते हैं की फिल्म को लेकर कोई राजनैतिक विवाद न हो और फ़िलहाल इसको लेकर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया जारी नहीं की है।
लाल सिंह चड्डा के लिए आमिर ने तयारी शुरू कर दी है और फिल्म के लिए वे अपना वज़न भी २० किलो तक घटाने वाले हैं।
फ़िलहाल फिल्म को देखने के लिए आपको 2020 का इंतज़ार करना पड़ेगा।