Bollywood News


वरुण धवन - सारा अली खान स्टारर कुली नंबर 1 की शूटिंग शुरु : पहला विडियो जारी

वरुण धवन - सारा अली खान स्टारर कुली नंबर 1 की शूटिंग शुरु : पहला विडियो जारी
बॉलीवुड में पुरानी सुपरहिट फिल्मों के ट्रेंड को जारी रखते हुए जुडवा 2 के बाद निर्देशक और निर्माता डेविड धवन की कुली नंबर 1 के रीमेक की शूटिंग शुरु हो चुकी है.

फिल्म के रीमेक में गोविंदा के किरदार में डेविड धवन के ही सुपुत्र वरुण धवन और करिश्मा कपूर की जगह सारा अली खान नज़र आएँगे. फिल्म की शूटिंग फ़िलहाल बैंकाक में जारी है.

फिल्म के लेखक फरहाद सामजी ने हाल ही में शूटिंग लोकेशन से फिल्म के शूट का एक विडियो जारी किया जिसमे उन्होंने अपनी बाजू पर कुली नंबर 1 का बैज पहना हुआ है.



ओरिजिनल फिल्म में गोविंदा और करिश्मा के साथ कादर खान भी थे जिन्हें इस वर्ज़न में उनके चाहने वाले काफी मिस करने वाले हैं, उनके किरदार में परेश रावल इस बार नज़र आ सकते हैं.

ओरिजिनल फिल्म का म्यूजिक भी काफी हिट रहा था, इसलिए डेविड धवन ने कहा है की फिल्म के गानों `हुस्न है सुहाना' और 'मैं तो रस्ते से जा रहा था' में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

इस बारे में डेविड धवन ने कहा था, 'ऑरिजनल सॉन्‍ग से छेड़छाड़ नहीं की जाएगी। यह हमारी फिल्म का महत्‍वपूर्ण गाना है। चूंकि समय बदल गया है, इसलिए वरुण और सारा के साथ मैं गाने को बिल्‍कुल अलग तरह से पिक्‍चराइज करूंगा।'.

End of content

No more pages to load