Bollywood News


इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न में शाहरुख़ हुए सम्मानित

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न में शाहरुख़ हुए सम्मानित
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान कुछ वाट से सिल्वरस्क्रीन से गायब हैं, उनकी लास्ट फिल्म अनुष्का शर्मा और कटरीना कैफ के साथ आनंद राय निर्देशित 'जीरो' थी बॉक्स ऑफिस पर ख़ास धमाल न मचा पायी.

लेकिन शाहरुख़ आज भी अपने चाहनेवालों के दिलों पे राज करते हैं, सिर्फ भारत में ही नहीं दुनिया भर में शाहरुख के करोड़ों फैन हैं जो बेसब्री से उनकी अगली फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं और शाहरुख़ भी इसके बदले अपने हर एक फैन का ध्यान रखने कभी नहीं भूलते.

हाल ही में शाहरुख अपने मित्र करण जोहर के साथ मेलबोर्न के लिए रवाना हुए जहाँ 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न' में उन्हे 'ला ट्रोब यूनिवर्सिटी' की तरफ से 'महिला सशक्तिकरण', 'बल विकास कार्यों' और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए आज आनरेरी डिग्री से सम्मानित किया जाएगा.

एअरपोर्ट से ही शाहरुख़ खान का एक विडियो सामने आया जिसमे एअरपोर्ट से बहार आने के बाद शाहरुख़ को उनके प्रशंसकों ने घेर लिया लेकिन कमाल की बात ये है की शाहरुख़ ने अपनी कार में बैठने से पहले हर एक फैन के साथ सेल्फी ली.



शाहरुख़ अपने किसी भी फैन को कभी नाराज़ नहीं करते, ये ऐसी क्वालिटी है जो आज कल की जनरेशन के स्टार्स में हमें कम देखने को मिलती है, इसलिए शाहरुख़ आज भी दिलों के बादशाह हैं.

फिल्मों की बात करें तो फ़िलहाल शाहरुख़ ने कोई नयी फिल्म साईन नहीं की है, ये वक़्त अभी वो अपने परिवार के साथ एन्जॉय रहे हैं.

End of content

No more pages to load