12 जुलाई को रिलीज़ हुई ऋतिक रौशन, मृणाल ठाकुर, पंकज त्रिपाठी की सुपर 30
ने वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में एक नया आयाम हासिल कर लिया है.
हाल ही में फिल्म ने ज़ोया अख्तर की गली बॉय के डोमेस्टिक कलेक्शंस को
पछाड़ा था और अब खबर है की फिल्म ने अब वर्ल्डवाइड 200 करोड़ के आंकड़े को
भी पार कर लिया है.
फिल्म के टॉपिक के हिसाब से फिल्म बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं थी जिसके
बावजूद फिल्म को दर्शकों का अच्छा रेस्पौन्स मिला और कई राज्यों में सुपर
30 को टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया गया जो फिल्म के लिए और फायदेमंद
साबित हुआ.भारत में में फिल्म ने 166 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है और
विदेशों में कुल कमाई 35.50 करोड़ है जो टोटल 201.50 करोड़ है.
रुप्सेर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार और उनके सुपर 30 प्रोग्राम की कहानी है
जिसके अंतर्गत वे स्लम में रहने वाले बच्चों को मुफ्त आईआईटी कोचिंग देते
हैं.
Saturday, August 10, 2019 18:07 IST