फिल्म के टॉपिक के हिसाब से फिल्म बहुत ज्यादा आकर्षक नहीं थी जिसके बावजूद फिल्म को दर्शकों का अच्छा रेस्पौन्स मिला और कई राज्यों में सुपर 30 को टैक्स फ्री भी घोषित कर दिया गया जो फिल्म के लिए और फायदेमंद साबित हुआ.भारत में में फिल्म ने 166 करोड़ की ग्रॉस कमाई की है और विदेशों में कुल कमाई 35.50 करोड़ है जो टोटल 201.50 करोड़ है.
रुप्सेर 30 गणितज्ञ आनंद कुमार और उनके सुपर 30 प्रोग्राम की कहानी है जिसके अंतर्गत वे स्लम में रहने वाले बच्चों को मुफ्त आईआईटी कोचिंग देते हैं.