Bollywood News


मर्दानी 2 की रिलीज़ डेट जारी

मर्दानी 2 की रिलीज़ डेट जारी
मर्दानी के सुपरहिट होने के बाद अब रानी मुख़र्जी मर्दानी 2 के लिए पूरी तरह तैयार हैं, फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. कुछ रोज़ पहले र्फिल्म से रानी का फर्स्ट लुक भी लीक हुआ था जिससे फैन्स की उत्सुकता और भी बढ़ गयी है.

और अब आखिरकार मर्दानी 2 की रिलीज़ डेट भी जारी हो गयी है, फिल्म इस साल 13 दिसम्बर को देखने को मिलेगी. फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं गोपी पुथरण और प्रोडूसर हैं रानी के पतिदेव आदित्य चोपड़ा.

मर्दानी 2 में रानी सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पुलिस के किरदार में एक चालाक और खतरनाक 21 वर्षीय विलन से लोहा लेती नज़र आएंगी.

बॉलीवुड में मेल पुलिस ऑफिसर्स की तो बहुत फ़िल्में देखने को मिलती हैं लेकिन फीमेल कॉप्स की नहीं ऐसे में रानी एक बार फिर पुलिस ऑफिसर के किरदार में देखना मजेदार रहेगा.

End of content

No more pages to load