Bollywood News


ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी जबरिया जोड़ी

ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी जबरिया जोड़ी
सिद्दार्थ मल्होत्रा - परिणीती चोपड़ा की दूसरी फिल्म जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर जबरिया परफॉरमेंस देने में नाकाम साबित हुई है. फिल्म के ट्रेलर को मिले रेस्पोंस की ही तरह फिल्म को मिले रेस्पोंस से दर्शकों में ज्यादा एक्साइटमेंट नज़र नहीं आ रही है.

दूसरी तरफ फिल्म को क्रिटिकस से भी खासे रिव्यु नहीं मिल पाने की वजह से पहले ही हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बंटाढार हो गया है.

पहले दिन 3.25 करोड़ की कमाई करने वाली जबरिया जोड़ी के आंकड़ों में दुसरे दिन कुछ सुधार हुआ और 4.25 करोड़ की कमाई हुई मगर तीसरे दिन ज्यादा उछाल नहीं दिखा है फिल्म ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस से लगभग 5 करोड़ रूपए जुटाए हैं, टोटल फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन रहा लगभग 12.40 करोड़.

27 करोड़ के बजट से बनी जबरिया जोड़ी भारत में 1800 स्क्रीन्स पर रिलीज़ हुई है, फिल्म इस वीकेंड सोलो बॉलीवुड रिलीज़ थी फिर भी ऐसा रेस्पोंस बेहद निराशाजनक है, और मिशन मंगल और बाटला हाउस के आने के बाद बॉक्स ऑफिस से फिल्म का सफाया तय है ऐसे में सिद्दार्थ मल्होत्रा और परिणीती चोपडा के खाते में एक और फ्लॉप फिल्म आ गयी है.

यूपी और बिहार में प्रचलित 'पकडवा शादी' पर बेस्ड इस फिल्म में सिद्दार्थ और परिणीती के साथ अपारशक्ति खुर्राना, संजय मिश्रा, चन्दन रॉय सान्याल और जावेद जाफरी ने भी एहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म को डायरेक्ट किया है प्रशांत सिंह ने और प्रोडूस किया है एकता कपूर, शोभा कपूर और शैलेश सिंह ने.

End of content

No more pages to load