पाकिस्तान में परफॉर्म करने पर सिंगर 'मीका सिंह' हुए फिल्म इंडस्ट्री से बैन

Wednesday, August 14, 2019 15:58 IST
By Vikas Tiwari, Santa Banta News Network
कश्मीर से धारा 370 और 35 ऐ हटने के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच बढती कड़वाहट में पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बैन कर दिया गया जिसके बाद भारतीय कलाकारों ने भी पी. एम्. मोदी को पत्र लिखर जैसे को तैसा कदम उठाने का आग्रह किया.

इसी बीच सिंगर 'मीका सिंह' पाकिस्तान जा कर वहां के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ के एक रिश्तेदार की शादी में जा कर परफॉर्म कर आये, खबर तो ये भी है की उस शादी भारत और दुनियाभर में मोस्ट वांटेड क्रिमिनल दाऊद इब्राहीम का परिवार भी मौजूद था.

मीका को इस परफॉरमेंस के लिए 1.5 करोड़ की रकम भी मिली और इस हरकत के लिए सोशल मीडिया पर मीका की खूब फजीहत भी हुई, लोगों ने यहाँ तक कहा की मिका को देश से ज्यादा पैसों से प्यार है.

इस काम के लिए मीका को बहुत किरकिरी सुननी पड रही है और अब उनके लिए एक और बुरी खबर है, मिका की इस हरकत के खिलाफ कदम उठाते हुए ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने उन्हें फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह बायकाट और बैन कर दिया है.

बता दें की सिंगर मीका सिंह 8 अगस्त को कराची में परफॉर्म करके आये थे और तब से ही उन्हें बायकाट करने की मांग सोशल मीडिया पर जोर शोर से उठ रही है.

मीका की दिक्कतें यहाँ ख़त्म नहीं होने वाली हैं, एसोसिएशन ने इसके साथ ही इनफार्मेशन और ब्राडकास्टिंग मिनिस्ट्री से ये आग्रह भी किया है की मिका पर इस काम के लिए लीगल एक्शन लिया जाए.
रूपाली गांगुली, सुमेध मुद्गलकर और सिद्धार्थ निगम करेंगे 24वें ITA अवॉर्ड्स का अनुभव!

नए साल की शुरुआत मनाएं 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) के साथ! इस साल की शुरुआत का सबसे अच्छा तरीका है हमारे पसंदीदा स्टार्स के साथ मिलकर करना, जो बेहतरीन परफॉर्मेंस करेंगे और

Saturday, December 21, 2024
अभिरा देगी अरमान को तलाक 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले हैं नए मोड़!

स्टार प्लस का शो ये रिश्ता क्या कहलाता है अपने इमोशनल कहानी से दर्शकों को बांधे हुए है। हाल ही के ट्विस्ट में, अभिरा (समृद्धि शुक्ला) और अरमान (रोहित पुरोहित) एक मुश्किल दौर से गुजर

Saturday, December 21, 2024
गौरव खन्ना से रोहित बोस रॉय तक, ये चार होस्ट्स करेंगे ITA अवॉर्ड्स!

8 दिसंबर 2024 को आयोजित 24वें इंडियन टेलीविजन एकेडमी अवॉर्ड्स (ITA) ने टेलीविजन की उत्कृष्टता का शानदार जश्न मनाया। इस रात ने टीवी, फिल्म और ओटीटी की दुनिया के प्रमुख सितारों को एक साथ

Friday, December 20, 2024
इंडियन आइडल15: मानसी घोष ने पैराडॉक्स से क्यों पूछा बादशाह या हनी सिंह?

इस वीकेंड, सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर बहुचर्चित सिंगिंग रियलिटी शो, 'इंडियन आइडल सीज़न 15', 'क्रिसमस कॉन्सर्ट' नामक अपने स्पेशल एपिसोड के साथ उत्सव की खुशियां फैलाएगा। इस एपिसोड में कई

Friday, December 20, 2024
राही या माही में से प्रेम के लिए किसे चुनेगी अनुपमा ? दिलचस्प प्रोमो रिलीज़!

स्टार प्लस का शो अनुपमा भारत के सबसे पसंदीदा शोज़ में से एक है, इसकी परिवारिक कहानियों, इमोशनल मोमेंट्स और किरदारों के गहरे इमोशनल आर्क्स की वजह से। अब शो में एक नया ट्विस्ट आ रहा है, जहां

Friday, December 20, 2024
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT