परेश रावल और अरशद वारसी बॉलीवुड के बेस्ट कॉमिक एक्टर्स में गिने जाते हैं और दोनों अगर साथ एक फिल्म में आ जायें तो फैन्स के लिये इससे बड़ी खुशखबरी क्या हो सकती है.
जी, खबर् है दोनो उमेश शुक्ला द्वरा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म में जल्द ही साथ आने वाले हैं. बाबुराव और सर्किट इससे पहले भी 'हलचल' और 'गोलमाल' जैसी कॉमेडी फिल्म्स में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं.
बॉलीवुड को 'ओह माय गॉड' और '102 नौट आउट' जैसी फ़िल्में देने वाले डायरेक्टर उमेश शुक्ला परेश फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, फिल्म का टाइटल होगा 'नमूने' और फिल्ममें परेश रावल और अरशद वारसी के साथ 'सुपर 30' और कल रिलीज हो रही 'बाटला हाउस' फेम मृणाल ठाकुर, और 'मर्द को दर्द नहीं होता' के अभिमन्यु दस्सानी भी नज़र आएँगे.
परेश रावल इससे पहले उमेश शुक्ला किफिल्म 'ओह माय गॉड' में भी नज़र आ चुके हैं. फिल्म की शूटिंग अगले महीने शूरु होगी और इसे प्रोडूस किया जाएगा सोनी एंटरटेनमेंट द्वारा. 'नमूने' आपको अगले साल कि शुरुआत में सिनेमाघरों में देखने को मिल सकती है.
Wednesday, August 14, 2019 15:59 IST