Bollywood News


सेक्रेड गेम्स सीजन 2 पर 'नेटफ्लिक्स' ने खर्च किये इतने करोड़!

सेक्रेड गेम्स सीजन 2 पर 'नेटफ्लिक्स' ने खर्च किये इतने करोड़!
नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, सैफ अली खान और राधिका आप्टे स्टाररर वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' की ज़बरदस्त कामयाबी के बाद से ही सीरीज के फैन्स इसके सीजन 2 के लिए सुपर एक्स्साईटेड है.

सेक्रेड गेम्स 2 में नवाज़ुद्दीन और सैफ के साथ हमें पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोच्लिन, रणवीर शोरे और शोभिता धुलिपला भी नज़र आएँगे. कल यानी 15 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होने वाले सीजन 2 में फैन्स सैफ के 'सरताज सिंह' और नवाज़ के 'गायतोंडे' को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं.

ट्रेलर से ही ग्रैंड दिखने वाले इस सीजन 2 का बजट भी ग्रैंड है. जी, ख़बरों के मुताबिक नेटफ्लिक्स इंडिया ने सेक्रेड गेम्स 2 के लिए अब तक का सबसे बड़ा '100 करोड़' का बजट जारी किया है, जो की बड़ी - बड़ी बॉलीवुड फिल्मों के बजट से भी ज्यादा है.

और हो भी क्यूँ न पहले सीजन को मिले रेस्पौन्स के बाद सीजन 2 का और भी ग्रैंड और ज़बरदस्त होना ज़रूरी भी है और दर्शकों की एक्सपेक्टेशन भी.

बता दें की सेक्रेड गेम्स में सैफ अली खान ने 'सरताज सिंह' का किरदार निभाया था जिसकी ज़िन्दगी गैंगस्टर 'गणेश गायतोंडे' एक फ़ोन कॉल के बाद पलट जाती है, उनके साथ सीजन 1 में राधिका आपटे ने भी एहम भूमिका निभाई थी.

End of content

No more pages to load