एक्स कपल उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेव स्टारप्लस के डांस रियलिटी शो 'नच बलिये' 9 में अपनी परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत रहे हैं। इसके आगामी एपिसोड में इस शो के मेकर्स ने एक्टर्स के दोस्तों और परिवालों को बुलाया। जहां उर्वशी के बेटे सागर और क्षितिज ढोलकिया शो पर उनसे मिलने पहुंचे। हमें यह पता चला कि उर्वशी के बेटे चाहते हैं कि उनकी मां अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज के पास वापस लौट आयें।
पहले एपिसोड से ही जजेस रवीना टंडन और अहमद खान इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वे दोनों अपने रिश्ते को अगले स्तर पर लेकर जायें। आगामी एपिसोड की शूटिंग के दौरान, उर्वशी ने कहा, ''जब शुरुआती दिनों में मुझे उनकी जरूरत थी तो उन्होंने मुझे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया या अनुज की तरफ से कुछ भी साफ नहीं था। अब मैं आत्मनिर्भर हूं, तो मैं अब किसी पर निर्भर नहीं होना चाहती हूं।''
इस बारे में अनुज कहते हैं, ''जब वक्त सही होगा और अंदर से लगेगा कि मुझे अब हां कह देना चाहिये।'' 'नच बलिये' 9 के इस हफ्ते यह फैमिली स्पेशल हफ्ता है और उर्वशी के बेटे उस एपिसोड में हिस्सा लेते नज़र आयेंगे।
अनुज के साथ अपनी मां के रिश्ते के बारे में बताते हुए, उनके बेटे कहते हैं, ''अनुज एक बहुत अच्छे इंसान हैं, वह हमारी मां के लिये सबसे सही हैं। उन्होंने जब भी उनके लिये कुछ भी खरीदा, वह हमेशा हमारे लिये भी कुछ ना कुछ खरीदते थे। अनुज हमारे लिये परिवार की तरह हैं, लेकिन हमने कभी भी अपनी मां से अनुज के साथ रिश्ते के बारे में नहीं पूछा। हम सब चाहते हैं कि वह खुश रहें और यदि वह अनुज के साथ खुश रहती हैं तो हमें उनके लिये खुशी होगी।''
क्या बच्चे अनुज और उर्वशी को एक साथ ला पायेंगे?
देखिये, 'नच बलिये' शनिवार-रविवार रात 8 बजे केवल स्टारप्लस पर
Friday, August 16, 2019 13:15 IST