Bollywood News


लाल कप्तान टीज़र: अघोरी लुक में सैफ

लाल कप्तान टीज़र: अघोरी लुक में सैफ
आज सैफ अली खान का जन्मदिन है, सैफ आज 49 साल के हो गए हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स जहाँ सैफ को विश करने में लगे हुए हैं ऐसे में सैफ ने भी अपने फैन्स के लिए अपने जन्मदिन पर एक तोहफा पेश फ़रमाया है.

जी, बात हो रही है सैफ की अप्कमिंग फिल्म `लाल कप्तान` के टीज़र की जो आज रिलीज़ हो गया है. लाल कप्तान एक दुसरे से बदला लेने पे उतारू दो भाइयों की कहानी है जो की एक रेवेंज-ड्रामा है.

फिल्म के टीज़र में सैफ एक `अघोरी` साधू के खतरनाक लुक में नज़र आ रहे हैं, उनके एक्सप्रेशंस और डायलाग `हर राम का अपना रावण, हर राम का अपना दसेहरा` फैन्स में इस फिल्म के एक्साइटमेंट को चरम पर पहुचाने का काम करेगा.

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQvSnc2WlU1WEU3OTg=

फिल्म इस साल दसेहरे के अवसर पर रिलीज़ होगी, टीज़र देख कर लगता है की सैफ इस बार अपने बेस्ट किरदारों में से एक ओमकारा के `लंगड़ा त्यागी` से भी आगे निकलने वाले हैं.

लाल कप्तान का निर्देशन अनुष्का शर्मा के साथ `एनएच 10` जैसी फिल्म बना चुके नवदीप सिंह करेंगे और फिल्म को प्रोडूस करेंगे इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय.

End of content

No more pages to load