Bollywood News


कंगना रानौत की बहन रंगोली ने तापसी पर फिर साधा निशाना

कंगना रानौत की बहन रंगोली ने तापसी पर फिर साधा निशाना
कंगना रानौत की बहन रंगोली और तापसी के बीच चल रही ट्विटर 'कैटफाइट' वैसे तो काफी पुरानी है, लेकिन आये दिन इसमें नए मोड़ आते रहते हैं.

हाल ही में मिशन मंगल के प्रमोशन के दौरान तापसी ने कहा था की ''कंगना हमेश ये कहती हैं कि एक महिला को दूसरी महिला का सपोर्ट करना चाहिए। मगर मैंने कभी कंगना से अपनी फिल्मों की तारीफ नहीं सुनी। मिशन मंगल में 5 फीमेल एक्ट्रेसेस हैं। क्या उन्होंने हमारी सराहना की? मैं उनकी जूनियर हूं और उनकी तरह मेरी फिल्मोग्राफी बड़ी नहीं है। लेकिन मैंने अच्छी फिल्में की हैं जिनकी सराहना की जा सकती है।''.

बस इसी बात पर रंगोली ट्विटर पर तापसी पर बरस पड़ी-



रंगोली ने लिखा की, ''कौन सी तारीफ? एक अच्छे कलाकार के बारे में घटिया टिप्पणी करना काफी नहीं है, तुम्हारे क्रेडिट में है क्या? तुम बच्ची नहीं हो. कंगना की तरह 32 साल की हो। तुमने अचीव ही क्या किया है जो लिए तुम्हारी तारीफ की जाए?''

रंगोली यहीं नहीं रुकी-



"'मैडम हर दिन कंगना को टारगेट कर रही हैं। अरे भाई तुने क्या किया है? किसलिए तुम्हारी तारीफ की जाए? विद्या बालन और अक्षय कुमार की फिल्म में 2 मिनट के रोल के लिए, या बिग बी की फिल्मों में कैरेक्टर रोल्स करने या अपनी फिल्मों में एक जैसे कन्फ्यूज्ड एक्सप्रेशंस देने के लिए।''

बहरहाल, तापसी ने अब तक रंगोली के इन ट्वीटस का कोई जवाब नहीं दिया है.

End of content

No more pages to load