Bollywood News


छिछोरे का नॉस्टैल्जिक गाना 'फिकर नॉट रिलीज़'

छिछोरे का नॉस्टैल्जिक गाना 'फिकर नॉट रिलीज़'
नितेश तिवारी की फ़िल्म `छिछोरे` का नया गाना फिकर नॉट रिलीज हो गया है और इसे सुन कर आपको कॉलेज के दिनों की याद आ जाएगी।

फ़िल्म के सभी कैरेक्टर्स के दोनों अवतार इस अपबीट गाने के वीडियो में एक साथ नज़र आ रहे हैं।

aHR0cHM6Ly93d3cueW91dHViZS5jb20vZW1iZWQva0Jrdkd5Ul95a1E=

गाने का म्यूजिक मज़ेदार है जो आपके कॉलेज के दिनों की नो टेंशन वाली लाइफ की याद दिलाता है। `फिकर नॉट` को कंपोज़ किया है प्रीतम ने और गाया है नकाश अज़ीज़, देव नेगी, अमित मिश्रा, अमिताभ भट्टाचार्य, श्रीराम चंद्र और अंतरा मित्रा ने।

छिछोरे में सुशांत सिंह राजपूत और श्रद्धा कपूर के साथ वरुण शर्मा, प्रतीक बब्बर, ताहिर राज भसीन, नवीन पोलीशेट्टी और नलनेश नील भी नज़र आएंगे।

छिछोरे को डायरेक्ट किया है नितेश तिवारी ने और प्रोड्यूस किया है नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने। फ़िल्म अगले महीने 6 सितंबर को रिलीज होगी।

End of content

No more pages to load