बधाई हो जैसी सुपरहिट फिल्म का निर्देशन करने वाले रविंद्रनाथ शर्मा 'मैदान' का निर्देशन करेंगे, फिल्म में अजय के साथ साउथ इंडियन एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नज़र आएंगी. ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे बोनी कपूर, आकाश चावला और अरुनावा जॉय सेनगुप्ता.
फिल्म की कहानी लिखेंगे 'मैरी कॉम', 'नीरजा' और 'परमाणु' के राइटर सैवाय्न कुँदरस और 'नमस्ते लन्दन', 'एयरलिफ्ट' और 'बाटला हाउस' के राइटर रितेश शाह.
Ajay Devgn's next film, based on the sport #football, gets its title: #Maidaan... Costars Keerthy Suresh... Directed by Amit Ravindernath Sharma [#BadhaaiHo]... Produced by Boney Kapoor, Akash Chawla and Arunava Joy Sengupta... Zee Studios presentation... Filming starts today. pic.twitter.com/RWp7RNperj
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 19, 2019
बॉलीवुड में वैसे तो कई कलाकार स्पोर्ट्स फिल्मों में अपना हाथ आजमा चुके हैं, लेकिन हर कोई 'चक दे इंडिया' या 'दंगल' जितना कामयाब नहीं रहा है. फुटबॉल पर इससे पहले 2007 में आई फिल्म 'गोल' से जॉन अब्राहम और अरशद वारसी भी हाथ आजमा चुके हैं मगर फिल्म को कुछ खास रिस्पौंस नहीं मिला था और फिल्म फ्लॉप रही थी.
ऐसे में ये देखना एक्साइटिंग होगा कि अजय देवगन फुटबॉल की गेम और 'द गोल्डन एरा ऑफ़ इंडियन फुटबॉल' जैसा की पोस्टर में फिल्म का टाइटल है दोनों के साथ कितना इन्साफ कर पाते हैं.
अजय अपने करियर में पहली बार ऐसा किरदार निभाते नज़र आएँगे. खबर है अजय फिल्म में 1950 से 1963 तक भारतीय फुटबॉल टीम के कोच व मेनेजर रहे 'सय्यद अब्दुल रहीम' का किरदार निभाते दिखेंगे. सय्यद अब्दुल रहीम के कार्यकाल को भारतीय फुटबॉल के सुनेहरे दौर के रूप में देखा जाता है जिनकी कोचिंग में भारत 1956 मेलबर्न ओलंपिक्स में फुटबॉल के सेमी फाइनल तक पहुँचने वाला पहला एशियाइ देश बना था.