Bollywood News


शहंशाह अमिताभ ने महाराष्ट्र सीएम् बाढ़ कोष में दान की ये रकम

शहंशाह अमिताभ ने महाराष्ट्र सीएम् बाढ़ कोष में दान की ये रकम
अमिताभ बच्चन सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिल से भी एक शहंशाह हैं जिनका नाम उन बॉलीवुड सितारों में शुमार है जो देश में कोई भी दिक्कत या प्राकृतिक आपदा आने पर देश के लोगों की मदद के लिए आगे ज़रूर आते हैं.

टीवी पर जल्द ही 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11' से वापसी करने वाले अमिताभ बच्चन ने महाराष्ट्र में कोल्हापुर, सांगली और सतारा में बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद के लिए आते हुए महाराष्ट्र सी एम् बाढ़ कोष के लिए 51 लाख रूपए की रकम दान की है.

महाराष्ट्र में बाढ़ से इस बार कई गाँव ऐसे भी हैं जो पूरी तरह नष्ट हो गए हैं ऐसे में अमिताभ बच्चन का ये कदम सराहनीय है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने बिग बी का धन्यवाद करते हुए ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी-



एंटरटेनमेंट फ्रंट पर अमिताभ आज रात 9 बजे से सोनी टीवी पर केबीसी का सीजन 11 लेकर हाज़िर होने वाले हैं. जिसके बाद वे नागराज मंजुले की फिल्म 'झुण्ड' में नज़र आएँगे, फिल्म 20 सितम्बर को रिलीज़ होगी.

End of content

No more pages to load